Advertisement

वर्ष का सबसे छोटा दिन

दिन: 10 घंटे 41 मिनट, रात: 13 घंटे 19 मिनट की होगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन सूर्य के चारों ओर पृथ्वी के परिभ्रमण के कारण दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को सूर्य मकर रेखा पर लम्बवत् होगा। इस दिन सूर्य की क्रान्ति 23 अंश 26 कला 17 विकला दक्षिण होगी। जिससे भारत सहित उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित देशों में सबसे छोटा दिन तथा सबसे बड़ी रात होगी।

 

प्रति वर्ष की तरह 22 दिसम्बर को खगोलीय घटना होगी जिसके तहत शुक्रवार को सबसे छोटा दिन होगा। उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 05 मिनट तथा सूर्यास्त 5 बजकर 46 मिनट पर होगा। जिससे उज्जैन में दिन की अवधि 10 घन्टे 41 मिनट तथा रात की अवधि 13 घन्टे 19 मिनट की होगी इस दौरान सूर्य सायन मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस दिन सूर्य मकर राशि में 0 अंश 07 कला 44 विकला पर होगा।

Advertisement

सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना प्रारम्भ हो जाती है, जिसे उत्तरायन का प्रारम्भ कहते हैं। सूर्य की उत्तर की ओर गति होने के कारण अब उत्तरी गोलार्द्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे तथा रात छोटी होने लगेगी। 21 मार्च को सूर्य विषुवत रेखा पर होगा। तब दिन-रात बराबर होंगे।

Advertisement

Related Articles