वाणिज्य अध्ययनशाला में छात्रों का दीक्षारम्भ

वर्तमान युग ज्ञान का युग: कुलपति पांडेय

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: वर्तमान युग ज्ञान का युग है इसमें वही व्यक्ति चुनौती को भेदते हुए आगे बढऩे में सफल होगा, जिसके पास विविधताओं का ज्ञान होगा। सफलता के लिए लक्ष्य प्राप्ति की प्रबल इच्छा होनी चाहिए, संसाधन स्वत: उपलब्ध होते चले जाते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उक्त उद्गार विक्रम विवि के कुलपति प्रोफेसर अखिलेश कुमार पांडेय ने वाणिज्य अध्ययनशाला में आयोजित नवीन विद्यार्थियों के दीक्षारम्भ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। अध्यक्षता कुलसचिव डॉ. प्रज्वल खरे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्य परिषद सदस्य राजेशसिंह कुशवाह उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. नागेश पाराशर, डॉ. कायनात तंवर, डॉ. परिमिता सिंह, डॉ. अनुभा गुप्ता एवं प्रवीण शर्मा ने किया। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने दिया। संचालन डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने किया तथा आभार डॉ. नेहा माथुर ने माना।

advertisement

Related Articles

close