विकास की सौगात देने उज्जैन आए CM शिवराज

By AV NEWS

सोयाबीन प्लांट स्थित जमीन पर अत्याधुनिक होजयरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमिपूजन

कई दिनों की गेप के बाद सौगातों के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उज्जैन आगमन हुआ। सक्षिप्त और व्यस्त दौरे में सीएम ने एक इंडस्ट्री का फाउंडेशन स्टोन रखा। इसके बाद डोंगला ऑडिटोरियम माधव नगर उज्जैन और,नागदा स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का ई-इनागरेशन करेंगे।

उज्जैन। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार को हेलीकॉप्टर से उज्जैन आगमन हुआ। सीएम के साथ प्रदेश के वित्तमंत्री और जिले के प्रभारी जगदीश देवडा भी थे। हेलीपेड पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया के अलावा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने सीएम की अगवानी की। इसके बाद सीएम चौहान देवास रोड स्थित सोयाबीन प्लांट पहुंचे।

यहां उन्होंने अत्याधुनिक होजयरी वस्त्र निर्माण इकाई का भूमि पूजन किया। सीएम पं. सूर्यनारायण संकुल में डोंगला तहसील महिदपुर में निर्मित ऑडिटोरियम का ई-इनागरेशन, माधव नगर हॉस्पिटल व नागदा में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, स्मार्ट सिटी के 52 करोड़ रुपये लागत से प्रस्तावित आठ विभिन्न कार्यों शिलान्यास करेंगे। उज्जैन जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाली 41 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का सम्मान भी किया जाएगा।

Share This Article