विक्रम विवि छात्रा के साथ बदसलूकी

शिकायत मिलने पर तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय कृषि अध्ययनशाला की एक छात्रा से बदसलूकी कर धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने के बाद कुलापति ने मामला तत्काल महिला उत्पीडन प्रकोष्ठ समिति को मामला सौंप कर जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए है।
विक्रम विश्वविद्यालय की कृषि अध्ययनशाला के अंतर्गत संचालित कृषि पाठ्यक्रम में देशभर के विद्यार्थी यहां प्रवेश लेकर पढ़ रहे हैं। विक्रम विश्वविद्यालय के रमाबाई गल्र्स हॉस्टल में रहकर अध्ययनशाला में बीएससी कृषि पाठ्यक्रम में पढने वाली एक छात्रा ने अध्ययनशाला में ही पढने वाले चार छात्रों पर बदसलूकी कर धमकी देने की शिकायत कुलपति से की। छात्रा की लिखित शिकायत मिलने के बाद कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए महिला उत्पीडन प्रकोष्ठ समिति को मामला सौंपते हुए बैठक कराई है। समिति ने छात्रा से चर्चा कर पूर्ण जानकारी ली है। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे ने बताया कि संबंधित छात्रों को भी प्रोक्टॉरियल बोर्ड की बैठक में बुलाया है। कुलपति ने कहा मामला गंभीर है रिपोर्ट आने के बाद संबंधित छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छात्र का आरोप एचओडी ने ध्यान नहीं दिया
छात्रा ने कुलपति को दी लिखित शिकायत में अध्ययनशाला के चार छात्रों की नामजद शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि छात्रों द्वारा बदसलूकी कर धमकी देने की शिकायत अध्ययनशाला के शिक्षक और एचओडी का चुकी थी। इसके बाद भी कुछ कार्रवाई नही हुई।










