विधायक जैन से आज मिलेंगे भाजपा नेता

गृहमंत्री शाह की बैठक का निमंत्रण देंगे, करेंगे मनुहार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन उज्जैन उत्तर से विधायक पारस जैन की नाराजगी दूर करने के लिए भाजपा नेता उनसे मिलने की तैयारी कर रहे हैं। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह प्रमुख संभागीय नेताओं से चर्चा करेंगे। इसके लिए विधायक जैन को भी विधिवत आमंत्रित किया जाएगा। हालांकि जैन का कहना है कि अभी उन्हें विधिवत सूचना नहीं मिली है।
उज्जैन उत्तर सीट भाजपा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। अगर यह सीट गंवाई तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि यह भाजपा का गढ़ बनी हुई है। इस बार पार्टी ने जोखिम उठाते हुए विधायक जैन का टिकट काटकर अनिल जैन कालूहेड़ा को मैदान में उतारा है। जैन अभी इस बात से नाराज चल रहे हैं कि पार्टी ने उनका टिकट काटने से पहले एक बार पूछा नहीं।
इस कारण उनकी नाराजगी दूर करने को लेकर पार्टी गंभीर है। चुनाव में कांग्रेस ने इस बार ब्राह्मण कार्ड खेलकर माया त्रिवेदी को मैदान में उतारा है। ब्राह्मण बाहुल्य इस क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं को खुश करना भी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती है। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे, मुकाबला कांटेदार होता जा रहा है। दोनों उम्मीदवार अपनी जीत के लिए राजनीतिक बिसात पर समीकरण के तहत ताकत लगा रहे। कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ नहीं और भाजपा को अपनी सीट पर कब्जा बनाए रखने की चिंता है।
अभी सूचना नहीं मिली
गृहमंत्री द्वारा ली जाने वाली बैठक की सूचना विधिवत मिली नहीं है। मैं तो अपनी बात पहले ही साफ कर चुका हूं, कि टिकट काटने से पहले एक बार पूछ लेना था। मैंने अपने परिवार के किसी सदस्य को कभी टिकट देने की बात नहीं की।
पारस जैन, 
विधायक उज्जैन उत्तर










