Advertisement

व्यंग्यकार मुकेश जोशी की पुस्तक दिमाग का दही का कल विमोचन

उज्जैन। व्यंग्यकार मुकेश जोशी की पुस्तक दिमाग का दही का विमोचन कार्यक्रम रविवार सुबह 11 बजे जंतर-मंतर रोड पर स्थित होटल अथर्व में समारोह पूर्वक किया जाएगा। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पहले सत्र में मुख्य अतिथि प्रख्यात व्यंग्यकार यशवंत व्यास, सारस्वत अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार विजय किशोर मानव एवं अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. पिलकेंद्र अरोरा करेंगे, विशिष्ट अतिथि निराला सृजन पीठ भोपाल की डॉ. साधना बलवटे रेखाचित्र वरिष्ठ व्यंगकार शशांक दुबे होंगे एवं पुस्तक चर्चा साहित्यकार हरीश कुमार ङ्क्षसह करेंगे।

दूसरे सत्र में प्रसंग सहिकारिता विभाग से सेवानिवृत्त एवं पूर्व अंबेडकर सृजन पीठ के पूर्व निदेशक आचार्य शैलेद्र पाराशर मुख्य अतिथि होंगे, विशिष्ट अतिथि सहकारिता उपायुक्त के. पाटनकर एवं अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त सहकारिता एमके दीक्षित की होगी।

Advertisement

Related Articles