व्यापारी से लूट,पुलिस ने पकड़े दो बदमाश

उज्जैन। बडऩगर के नकली पान चौराहा पर व्यापारी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि राजेश राठौर पिता रामप्रसाद निवासी अरविंद पथ बडऩगर के साथ मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने बालाजी मंदिर केसामने नकली पान चौराहा पर रोककर लेपटॉप लूट लिया। राजेश राठौर की रिपोर्ट पर पुलिस ने खौफ दरवाजा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
ट्रेन की चपेट में आने से महिला-पुरुष की मौत
नागदा। प्रकाश नगर रानी सती मंदिर के सामने रेलवे ट्रैक पर दो शव क्षत-विक्षत बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार शव महिला और पुरुष के बताए जा रहे हैं। शव इतनी बुरी तरीके से खराब हो चुके थे कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो रही थी। इनके पास से कोई आईडी प्रूफ भी नहीं मिला है जिससे कि उनके नाम पता किया जा सके।
हादसा इतना भयानक था कि दोनों शव एक-दूसरे से लगभग 300 फीट की दूरी पर पड़े मिले। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके के लिए रवाना हो चुकी थी।
जीआरपी से मिली प्राथमिक सूचना के अनुसार शव महिला और पुरुष के बताए जा रहे हैं। उनकी मौत की वजह ट्रेन दुर्घटना से होना सामने आई है। सूचना मिलते ही पहुंचे पार्षद-रेलवे ट्रैक पर शव पड़े होने की सूचना मिलते ही वार्ड 22 के भाजपा पार्षद शशिकांत मावर मौके पर पहुंच गए।









