शराब दुकान पर पेट्रोल बम फैंकने वाला हिस्ट्रीशीटर पकड़ाया

बोला- पहले कर्मचारियों ने मारपीट की थी, टीआई बोले – शिकायत लेकर थाने क्यों नहीं आया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कोतवाली थाना क्षेत्र में कोयला-फाटक स्थित शराब की दुकान पर पेट्रोल बम फैंकने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश विपिन 73 को पुलिस ने हीरामिल की चाल क्षेत्र से शनिवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर वह भागने की फिराक में था लेकिन घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। जब पुलिसबल गिरफ्तार कर थाने लेकर आया तो टीआई शैलेंद्र शर्मा से वह बोला कि दो घंटे पहले शराब दुकान के कर्मचारियों ने उससे मारपीट की थी।
इसीलिए उसने ये कांड किया। इस पर टीआई शर्मा बोले कि तुझसे कर्मचारियों ने मारपीट की थी तो पुलिस थाने रिपोर्ट लिखाने क्यों नहीं आया। टीआई शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है अभी उसका साथी राहुल फरार है।
पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी। आरोपी विपिन देवासगेट थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। वह पहले हीरामिल की चाल में रहता था। चाल का मकान टूटने पर सुदामा नगर में किराए के मकान में रहने लगा। उसके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं। पुलिस ने उसके जिला बदर की कार्रवाई के लिए भी प्रस्ताव भेजा है।









