शहर को मिले 15 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट, जैनब रही सिटी टॉपर

सीए फाइनल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा मंगलवार को सीए फाइनल और सीए इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इसमें 15 से ज्यादा विद्यार्थी फाइनल परीक्षा पास कर सीए बने। शहर में जैनब महिदपुरवाला 505 अंक हासिल कर सिटी टॉपर रहीं।
आईसीएआई की उज्जैन ब्रांच में सीए बने 15 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया गया। उज्जैन ब्रांच चेयरमैन सीए संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भविष्य में उनके द्वारा जॉब या प्रैक्टिस में से किसे चुना जाए, इस पर मार्गदर्शन दिया गया।
सिकासा चेयरमैन सीए राशि जैन ने भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। उज्जैन ब्रांच इंचार्ज हसन चौबारावाला ने बताया सीए जैनब महिदपुर वाला 505 अंक प्राप्त कर उज्जैन में प्रथम स्थान पर रहीं। सीए विशाल यादव ने 487 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीए हुसैन जाकिर और सीए कमल जयसिंघानी समान रूप से 406 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से शहर में तीसरे स्थान पर रहे। सीए फाइनल एग्जाम को पास कर सीए बनने वाले विद्यार्थियों में जैनब महिदपुरवाला, विशाल यादव, हुसैन जाकिर, कमल जयसिंघानी, हर्षिता लड्ढा, कृष्णा बजाज, किरण खत्री, चित्रानवी अग्रवाल, अतुल विश्वकर्मा, अदिति जैन, सुरभि पोरवाल, काजल मेवाड़ा, कौशल गुप्ता, यश मारू जैन, प्रितेश सोलंकी, बरखा गुप्ता, समृद्धि कान्हेकर आदि शामिल हैं। उज्जैन से 185 विद्यार्थी फाइनल एग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से 36 विद्यार्थियों को सफलता मिली।
सीए इंटरमीडिएट में फरजदक प्रथम
इसके अलावा सीए इंटरमीडिएट में फरजदक देवासवाला ने 571 अंक प्राप्त कर उज्जैन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हनिशा इसरानी ने 500 अंक प्राप्त कर दूसरा एवं सुरभि लालवानी ने 497 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीए फाइनल एग्जाम में जैनब महिदपुरवाला ने 505 अंक हासिल कर उज्जैन में पहला स्थान प्राप्त किया। जैनब को पहले ही प्रयास में यह सफलता मिली। कमरी मार्ग स्थित वजीही पुरा, बोहरा बाखल निवासी जैनब के पिता तैयब अली एवं माता रशीदा हैं।
जैनब ने बताया फाइनल एग्जाम को लेकर उन्होंने छह महीने से नियमित अभ्यास के नियम का पालन किया। इससे उन्होंने लगातार अभ्यास के साथ रिवीजन पर भी फोकस किया। इसी से उन्हें पहले प्रयास में यह सफलता मिल सकी। जैनब का कहना है कि फाइनल की परीक्षा पास करने के बाद अब वह जॉब पर फोकस करेंगी। इन होनहारों को मिली सफलता आदित्य परमार (450 अंक) हर्षिता पाटीदार (426 अंक) हर्षिता त्रिवेदी (425 अंक) काजल मेवाड़ा (411 अंक) अमातुल्लाह चोमेलावाला (400 अंक) किरण खत्री (201 अंक, सेकंड ग्रुप) प्रितेश सोलंकी (205 अंक, सेकंड ग्रुप) हनिशा इसरानी (500 अंक, इंटरमीडिएट)।










