Advertisement

शहर में दो मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था

एक जगह कम वाहनों के कारण और दूसरी जानकारी के अभाव में खाली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कई वाहन एक साथ खड़े किए जा सकते हैं पार्किंग में

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन पार्किंग बनाकर ठेके पर दी गई हैं। इसी के अंतर्गत अब शहर में दो स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा शुरू हो चुकी है लेकिन समस्या यह कि एक कम वाहनों के कारण और दूसरी लोगों की जानकारी के अभाव में खाली पड़ी है।

Advertisement

छत्री चौक: पुराने शहर के टंकी चौक पर अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है। तीन मंजिला उक्त पार्किंग का संचालन ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि प्रत्येक मंजिल पर 80 से अधिक कारें रखने की क्षमता है, लेकिन लोगों को पार्किंग की जानकारी नहीं है वहीं इस जगह तक कारें लाने में ट्रैफिक संबंधी समस्या लोगों को होती है।

ई रिक्शा, मैजिक, ऑटो चालकों के कारण पार्किंग के बाहर जाम लगा रहता है। इस कारण पार्किंग में पूरी क्षमता से वाहन खड़े नहीं हो पाते। लोग अपने चार पहिया वाहन लेकर छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबारोड की तरफ निकलते हैं जिन्हें रोकने का काम यातायात पुलिस का है लेकिन लोग अपने वाहन लेकर बाजारों तक पहुंच जाते हैं। वर्तमान में इस पार्किंग की पहली व दूसरी मंजिल पर ही वाहन खड़े हो रहे हैं। खास बात यह कि 50 से अधिक मासिक शुल्क 2000 रुपये देकर भी लोग यहां अपनी कारें खड़ी करते हैं।

Advertisement

स्मार्ट पार्किंग: हरिफाटक ब्रिज से बेगमबाग होते हुए भारत माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर स्मार्ट सिटी द्वारा मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग तैयार किया गया है। इस पार्किंग की पहली मंजिल पर ही कारें, ट्रेवलर आदि वाहन खड़े हो रहे हैं। स्मार्ट पार्किंग की तल मंजिल में वाहन खड़े नहीं कराये जा रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि अभी महाकालेर मंदिर दर्शनार्थियों की संख्या कम है।

इस कारण तल मंजिल में वाहन खड़े नहीं करा रहे। पहली और दूसरी मंजिल पर कुल 200 से अधिक कारें खड़ी की जा सकती हैं। इसके अलावा दो पहिया वाहन खड़े करने के लिये अलग से स्पेस है। स्मार्ट पार्किंग में फास्टैग सुविधा भी है जिससे ऑटो मैटिक शुल्क कटने के साथ प्रवेश और निर्गम का टाईम लिखी पर्ची भी वाहन चालक को तुरंत मिलती है। सीसीटीवी, फायर सुविधा से लैस उक्त पार्किंग महाकालेश्वर मंदिर के पास होने से लोगों के लिये सुविधाजनक है। यहां दो पहिया, चार पहिया वाहन पार्क करने के लिये प्रत्येक 4 घंटे का शुल्क निर्धारित है।

Related Articles