शहीदों व गंभीर को मां क्षिप्रा तैराक दल ने दी श्रद्धांजलि

उज्जैन। मां क्षिप्रा तैराक दल द्वारा अमर शहीदों भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू सहित विगत दिनों श्रद्धालुओं के प्राण बचाने में शहीद हुए उज्जैन निवासी पंकज चावड़ा (गंभीर) को संस्था सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके पूर्व श्री क्षेत्र पंडा समिति अध्यक्ष पं.मोहन त्रिवेदी, मां क्षिप्रा तैराक दल अध्यक्ष पं.हिमांशु व्यास सहित प्रमुखजनों ने युवाओं को इन वीर सपूतों के चरित्र से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। संचालन हिमांशु जोशी लोटावाला ने किया। विशेष रूप से पं.गौरव उपाध्याय, पं.आनंद जोशी लोटावाला, पं.मोहन तिवारी, ओम गेहलोत, विनोद चौऋषिया मौजूद रहे।