शासकीय स्कूल में चश्मे वितरित किए

उज्जैन। कृष्णा भार्गव वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आभा भार्गव की स्मृति में शामावि कार्तिक चौक में नेत्र परीक्षण शिविर एवं निशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम शाला परिसर में आयोजित किया। ट्रस्ट संयोजक शिवम भार्गव ने बताया कि प्रथम नेत्र परीक्षण शाला स्तर पर 169 बच्चों का किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
39 नेत्र दोष पाए जाने पर छात्र-छात्राओं एवं उनके 27 पालकों का नेत्र परीक्षण नेत्र सहायक अंगुरबाला कठेरिया द्वारा किया गया एवं उनको चश्में भी निशुल्क वितरित किए गए। सुभाष मेहता, विशाल नीमा, योगेश पोरवाल आदि उपस्थित थे। संचालन उपमा शर्मा ने माना। आभार संस्था प्रधान राकेश भार्गव ने माना।
Advertisement