शास्त्रोंक्त रीति से किया शास्त्र, शमी एवं शस्त्र पूजन

उज्जैन। बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पिपलीनाका रोड पर शास्त्रोक्त रीति से शास्त्र, शमी एवं शस्त्र का पूजन हुआ। भारत माता के वीर सैनिकों को समर्पित इस आयोजन में ब्रह्मलीन पं. श्यामनारायण व्यास के चित्र पर माल्यार्पण कर चारों वेदों के साथ धर्म सिंधु निर्णय सिंधु जैसे विशेष ग्रंथो के साथ, शमी वृक्ष एवं शस्त्र पूजन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आयोजक पं. चंदन व्यास ने बताया हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है। जिसमें सर्वप्रथम प्रात: बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का सुगंधित द्रव्यों से स्नान करवा कर शुभ मुहूर्त में ध्वज पूजन एवं शिखर पर ध्वज रोहण किया गया।
रात्रि 8 बजे वैदिक रीति से शास्त्र, शस्त्र एवं शमी वृक्ष का पूजन कर विश्व मंगल की कामना से महाआरती एवं पूजन किया गया। अनंतनारायण मीणा, डॉ. निश्चल यादव, इंदर आंजना, रवि जाट, रवि सेन, निलेश नागर, डॉ. मनु शर्मा, शैलेष दुबे, विजय बलदिया उपस्थित हुए।









