शिक्षकों का सम्मान, नोटबुक का विमोचन

उज्जैन। शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। वे नई पीढ़ी को दिशा प्रदान करते हैं। यह बात मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष डॉ. जीमल हुसैन ने रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह में 25 शिक्षकों के सम्मान में कही।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ. नलिनी लंगर ने अध्यक्षता की। स्वागत भाषण अध्यक्ष शाहिद हाशमी ने दिया। रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के को चेयर रविप्रकाश लंगर ने प्रौढ़ साक्षरता के राष्ट्र निर्माण में महत्व को उल्लेखित किया।
डॉ. शुभा जैन के विक्रम विवि से सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया। विनयकुमार, राजीव सहगल भी उपस्थित थे। रोटरी क्लब ऑफ उज्जैन द्वारा निर्मित स्कूली शिक्षा हेतु बालक, बालिकाओं को वितरित की जाने वाली नोटबुक का विमोचन भी किया। स्वागत भाषण सचिव आकाश वैश्यम्पायन ने दिया एवं संचालन ज्ञानेन्द्र शर्मा एवं मुकेश जौहरी ने किया।