शिप्रा विहार में तीन घरों के ताले टूटे केवल नकदी चुराकर ले गए चोर

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नागझिरी थाना क्षेत्र में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोला। यहां ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तीन मकानों के ताले तोड़कर घर के अंदर से केवल नकद राशि की चोरी की गई है। सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस कॉलोनी में पहुंची और जांच शुरू कर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया जगदीश पिता मुन्नालाल दांगी और जगदीश पिता मुंशीलाल कुशवाह के घर चोरी की वारदात हुई है। इसके अलावा एक अन्य मकान के भी ताले तोड़े गए हैं।हालांकि तीसरे मकान से कुछ भी चोरी नहीं हुआ। जगदीश दांगी टाटा कंपनी में नौकरी करते हैं वे नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गए थे। इधर जगदीश कु शवाह मूल रूप से भिंड के रहने वाले हैें वे पारिवारिक आयोजन को लेकर भिंड गए थे।
रविवार सुबह जब मकान मालिक वापस आए तो ताले टूटे हुए मिले। घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। शंका होने पर अलमारी में रखा कैश देखा तो अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था और केश चोरी हो गए थे। इधर जगदीश कुशवाह के घर की रसोई में रखे अनाज के डिब्बे से बदमाश 20 हजार रुपए निकाल कर ले गए। जगदीश दांगी के अलमारी के लॉकर से 13 हजार रुपए चोरी हुए है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर में रखी पेंट की जेब से 65 हजार और मोबाइल चोरी
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में मंछामन कॉलोनी में बुजुर्ग के घर में चोरी की वारदात हो गई। अज्ञात बदमाश उनके घर में रखी पेंट से 65 हजार रुपए नगद और २ मोबाइल चोरी कर ले गए। मंछामन कॉलोनी में रहने वाले जुगलकिशोर पिता परमानंद शर्मा उम्र 80 वर्ष के घर शनिवार रात 10 बजे अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।










