शुजालपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंड़ी स्थित संघ कार्यालय पर मिट्टी के 11 सौ दीपक जलाकर छोटी दीपावली का पर्व मनाया। अखिल भारती विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने बुधवार को छोटी दीपावली पर्व उत्साह से मनाते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ कार्यालय पर संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में अभाविप कार्यकर्ताओं ने 1100 दीपक जलाकर अखंड भारत का नक्शा बनाया साथ ही कार्यकर्ताओ ने दीपक के माध्यम से अनेक आकृतियों को दीपक की रोशनी से सजाया।
एक साथ संघ कार्यालय पर दीपक प्रजजवलित होने से संघ कार्यालय दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर संघ के जिला संघचालाक हुकुम सिंह धनगर,जिला सहकार्यवाह हरिओम मेवाड़ा, जिला सेवा प्रमुख मूलचंद वर्मा, नगर कार्यावाह कैलाश यादव अभाविप नगर अध्यक्ष दीपक मेवाड़ा,नगर मंत्री नीरज परमार,दीपक परमार, भूपेंद्र परमार,राहुल परमार,देवराज परमार,आनंद परमार,मुकेश पांचाल,पवन सेन, मनोज शार्मा,अनिल सिसोदिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इसी प्रकार शारदा स्कूल खेल मैदान पर फाईटर एकेड़मी के साथ पॉजिटिव स्पोटर्स क्लब व जिला फुटबॉल संघ द्वारा 1100 दीपक प्रज्जवलित कर दौड़ सर्कल तैयार किया।