शुजालपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ओव्हर नाइट एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारंभ समय से ही रुकती आ रही थी। लेकिन आज 1 दिसंबर से उक्त स्टापेज समाप्त करने से स्थानीस सामाजिक संस्थाओ ने आगे आकर इसका विरोध करते हुए रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
कोवडि़ 19 के चलते लगे लॉकडाउन के कारण पहले से ही अनेक ट्रेने बंद पड़ी है या संचालित है तो स्थानीय स्टेशन पर उसके स्टापेज नही होने से रेल से यात्रा करने वाले यात्री परेशान है। ऐसे में इंदौर जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो कि वर्तमान में स्पेशल ट्रेन के रूप में रेलवे द्वारा चलाई जा रही है। इसका स्टॉपेज 1 दिसंबर से खत्म होने के आदेश आने पर स्टेशन मास्टर आरड़ी मीणा को नगर की सामाजिक संस्थाओं ने स्टॉपेज खत्म करने के विरोध में सोमवार दोपहर में रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम ज्ञापन सौंपा और ट्रेन का स्टॉपेज पुन: बहाल करने की मांग की।