शुजालपुर:नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल की से कथा पांडाल गूंजा

By AV NEWS

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मस्ती में झुमे श्रद्धालु

शुजालपुर। श्रीमद् भागवत सप्ताह में भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट््य उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जैसे ही कथा में श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग आया पूरा पांडाल जयकारों से गंूज उठा, पुुष्पवर्षा होने लगी, भक्त भाव विभोर हो नाचने लगे। चारो ओर खुशी का माहौल दिखने लगा। भगवान के जन्म पर माखन मिश्री का भोग लगाने और प्रभु के दर्शन करने वालो में होड़ लग गई।

जन्मोत्सव के बीच मानस मर्मज्ञ पं. मनोज शास्त्री ने परिवार के बुजुर्गों के बारे में कहा कि वह लोग भाग्यशाली होते हैं जो बुजुर्गों की वट वृक्ष की छांव का आनंद लेते हैं। उक्त बात फ्रीगंज अयोध्या बस्ती स्थित मीणा परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन गुरुवार को भागवत वाचक पं. शास्त्री ने कही। श्रीकृष्ण जन्मउत्सव पर मोहलले की गली में भगवान का जुलूस बड़े हर्ष उल्लास से निकाला गया। ५वें दिन शुक्रवार को श्रीकृष्ण और रुक्मणी का विवाह सम्पन्न होगा।

Share This Article