शुजालपुर:पांव पूज रुक्मिणी-कृष्ण विवाह संपन्न

By AV NEWS

कथा का होगा समापन

शुजालपुर। पं.दीनदयाल नगर में मीणा परिवार की ओर रखी गई भागवत कथा के छटवे दिन रूकमणी कृष्ण के विवाह प्रंसग आने पर घूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। उपस्थित श्रोताओं ने रूकमणी के पांव पूज कर विवाह सम्पन्न कराया। कथा वाचक ने भगवान की लीलाओ का वर्णन करते हुए कंस वध व द्वारिका का निर्माण जैसे प्रसंगो का सार बताया।

भागवत कथा के दौरान भागवताचार्य पं. मनोज शास्त्री ने कथा सार करते हुए कहा कि भगवान ने धर्म का मार्ग पर चलने वालो की सहायता के लिए धरती पर जन्म लिया और अपने मामा कंस जो की अधर्म का प्रतिक था का वध कर धरती पर अधर्म का नाश किया। इतना ही नहीं उन्होने जरासंध का वध कर उसका भी उद्धार किया। भगवान ने अनेक लीला रची उसमें द्वारिका का निर्माण भी है। कथा में स्थल पर रुक्मिणी-कृष्ण का विवाह सम्पन्न होने पर नगर के प्रमुख मार्गों से भगवान-कृष्ण की बारात बैंड़बाजो के साथ निकाली गई। वही बारात पहुंचने पर मौजूद लोगों ने रुक्मिणी के पांव पूजकर विवाह सम्पन्न कराया। इस दौरान फूलों की होली खेली गई।

Share This Article