श्रावण मास:निकली बाबा महाकाल की दूसरी सवारी

By AV NEWS

चंद्रमौलेश्वर रूप में दिए दर्शन

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल प्रजा का हाल जानने निकले। अवंतिकानाथ आज चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर रूप और हाथी पर मनमहेश रूप में दर्शन दिए। महाकाल की सवारी शादी ठाठ बाट के साथ शाम चार बजे मंदिर से रवाना हुई। कोविड नियमों के तहत निकलने वाली सवारी में पुलिस का अश्वरोही दल, सशस्त्रबल की टुकड़ी तथा पुलिस बैंड शामिल किया गया है।

Share This Article