श्रीमद् भागवत कथा में मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

उज्जैन। साकेतवासी श्रीमहंत किशोरदास महाराज की स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन मंगलनाथ रोड स्थित बड़ा श्रीराम मंदिर में किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
आयोजक महंतश्री दिग्विजयदास के अनुसार कथा व्यास पं. अर्जुन गौतम द्वारा प्रतिदिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान भक्तों को कराया जा रहा है। मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैयालाल जैसे भक्ति गीतों से गूंज उठा। भक्त जमकर नाचे झूमे और बालरूप में कृष्ण स्वरूप में बालक को सजाकर कथा पांडाल में झांकी लगाई गई। भक्तों ने पुष्पवर्षा की। श्रीमहंत शिवशंकरदास, विशाल शर्मा, हरिश दग्धी, अशोकसिंह गेहलोत आदि भक्तजन मौजूद रहे।
advertisement