संत उमेशनाथ जी ने कहा….बड़ी जिम्मेदारी के लिए भाजपा को धन्यवाद, आर्शीवाद
अक्षरविश्व न्यूज .उज्जैन:मप्र राज्यसभा से भाजपा का उम्मीदवार घोषित होने पर वाल्मीकि धाम उज्जैन के पीठाधीश्वर संत उमेशनाथ महाराज ने कहा कि भाजपा ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया है। इसके लिए भाजपा को धन्यवाद और संत होने के नाते सभी को आर्शीवाद देता हूं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
संत उमेशनाथ महाराज की राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी तय होने के बाद वाल्मीकि धाम पहुंचे मीडियाकर्मियों से चर्चा में संत उमेशनाथ महाराज ने कहा कि राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के संबंध में उन्हें फिलहाल कुछ भी ज्ञात नहीं है। मुझे राज्यसभा से प्रत्याशी बनाने के संबंध में मीडिया से ही जानकारी लगी है।

महाराज ने कहा कि भाजपा ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बनाया है तो इसके लिए भाजपा को धन्यवाद और आर्शीवाद है। संत उमेशनाथ महाराज ने कहा कि भाजपा ने जो दायित्व दिया है,उसे सभी को साथ लेकर पूरा किया जाएगा।
महाराज ने कहा कि मेरा मानना है कि भगवान महाकाल जो दायित्व दिलाते है,उसे पूर्ण करने में भगवान महाकाल की सहयोग भी प्रदान करते है। संत उमेशनाथ जी ने कहा कि मेरे सन्यासी जीवन के ६० वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त जो दायित्व मिला है,उसका सत्य-निष्ठा और मन-वचन-कर्म से निर्वाहन करने का प्रयास करूंगा।









