संसद में घुसपैठ को विजयवर्गीय ने बताया ‘छोटी चीज’

By AV NEWS

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 के विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने संसद में हाल ही में हुई घुसपैठ की घटना को छोटी चीज बताया है। उन्होंने कहा, इस मुद्दे पर गृहमंत्री बोल चुके हैं कि तह तक जाएंगे, जांच की जाएगी। जिसके बाद कोई मुद्दा बनता ही नहीं है। धीरज साहू पर कांग्रेस कुछ नहीं बोल रही।

इंदौर में शनिवार को विजयवर्गीय ने कहा, ‘मुझे लगता है संसद की सुरक्षा में चूक छोटी बात है, जिसे विपक्ष ने बहुत बड़ा बना दिया। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है, उस पर कोई नहीं बोल रहा। ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस संसद की घटना को जबरदस्ती बड़ा मुद्दा बना रही है।’

‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को लेकर विजयवर्गीय ने कहा, अमृत काल में देश के लिए हम क्या कर सकते हैं संकल्प लें, विकसित भारत यात्रा उसी का हिस्सा है। हम गांव-गांव जा रहे हैं। लोगों को बता रहे हैं कि भारत दुनिया का सबसे ताकतवर देश है। प्रधानमंत्री मोदी भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाने में जुटे हुए हैं।

Share This Article