सख्ती के बाद भी चायना डोर से उड़ाते रहे पतंगें

ग्रामीण का गला कटा, सूचना मिलने पर पुलिस ने छतों पर पहुंचकर कार्रवाई की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शहर में शनिवार को कई जगह पर चायना डोर से पतंगें उड़ाई जाती रही। मकर संक्रांति से पहले चायना डोर पर रोक लगा दी गई थी।
ग्राम मुंडली निवासी बद्रीलाल तराना से उज्जैन आ रहे थे। इसी बीच पाटपाला के पास चायना डोर गले में आकर उलझ गई। उन्होंने उसे हाथ से हटाकर बचने की कोशिश की, लेकिन इतने में पतंगबाज ने डोर खींच दी। जिससे गर्दन पर गहरा घाव हो गया। उन्हें घायल हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां गले से बह रहे खून को रोकने के लिए डॉक्टर ने 8 टांके लगाए। इससे पहले भी कई लोग जख्मी हो चुके हैं।
पुलिस ने सूचना मिलते ही चायना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर कार्रवाई की। महाकाल थाना पुलिस ने गणेश कॉलोनी से रोहित पिता संतोष रायकवार को गिरफ्तार किया। इसी तरह खाराकुआं पुलिस ने मिर्चीनाला से अमित पटलोदिया पिता गोकुल निवासी खजूरवाली मस्जिद को चायना डोर की एक रील केसाथ और नगारची बाखल से आफताब अंसारी पिता अबरार को को चायना डोर के 4 गट्टे ले जाते पकड़ा।