सतीश दवे को मिला दोहरा सम्मान

उज्जैन। वरिष्ठ रंगकर्मी, साहित्यकार सतीश दवे को दो सम्मान से सम्मानित किया। पहला साहित्य अकादमी मप्र संस्कृति परिषद के समारोह में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा उनके मालवी नाटक बात को बतंगड़ संत पीपा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
दूसरा रंगकर्म में उनके सतत योगदान के उपलक्ष में सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण वरिष्ठजन समिति उज्जैन के नंदकिशोर बदेका व लक्ष्मीनारायण पांडे की स्मृति में माया मालवेंद्र बदेका द्वारा प्रमोद जोशी व महेश ज्ञानी की उपस्थिति में नाट्य महर्षि सम्मान से सम्मानित किया।
Advertisement