समझौते करने के लिए जमा हुए थे, हो गई हत्या

By AV NEWS

इंदौर के राजेंद्र नगर की घटना : सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद बढ़ा विवाद

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई दो पक्षों में विवाद में युवक की चाकू के हमले में घायल होने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही कुछ युवकों को हिरासत में लिया है, जबकि दोनों पक्षों की शिकायत पर 25 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार विवाद थाना क्षेत्र के शुभम पैलेस में हुआ। एबीसीडी मल्टी और उसके नजदीक ही रहने वाले लकी और कुणाल के बीच 2 दिन पहले रीजनल पार्क के समीप घूरकर देखने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कुणाल ने लकी को घूर कर देख लिया, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। कुणाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाल दी, जिसमें लक्की और उसके दोस्त राजा के फोटो को जोड़कर गाना बना दिया कि 1 दिन मर जाएगा कुत्ते की मौत। जिस पर साथियों ने कमेंट भी कर दिए।

दोनों में समझौता कराने के लिए कल रात को बैठक रखी, जिसमें कुणाल से मिलने के लिए लकी, कृष्णा, गौतम और अक्कू आए। सभी ने बात की। इसके बाद फिर उनमें फिर से विवाद हो गया। युवकों में मारपीट शुरू हो गई और चाकू निकल आए। चाकूबाजी में गंभीर घायल राज खेड़े की मौत हो गई।

वहीं अरुण पिता दिलीप, रोहित पिता मोहन राठौर, सुमित पिता महेश, नसीब पिता शब्बीर, अजीम पिता शब्बीर और अजय पिता लकी घायल हो गए।

Share This Article