गेट नंबर 4 से किया प्रवेश, सुरक्षागार्ड्स ने नहीं की चैकिंग सुरक्षा प्रभारी ने कहा- सीसीटीवी कैमरे देख रहे, कार्रवाई करेंगे
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर की सुरक्षा में उस वक्त सेंध लग गई, जब शराब की बोतल लेकर नर्मदापुरम् का एक श्रद्धालु अंदर पहुंच गया। अचरज की बात यह है कि उसे किसी भी सुरक्षागार्ड ने चैक नहीं किया। अंदर पहुंचने पर किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद मंदिर में हडक़ंप मच गया। अब जिम्मेदार सीसीटीवी खंगालकर लापरवाही करने वाले सिक्योरिटी गार्ड पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, नर्मदापुरम् का रहने वाला श्रद्धालु कान्हा परसाई शुक्रवार को भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए गेट नंबर ४ से अंदर पहुंचा था। उसके पेंट की पॉकेट में शराब की बोतल थी। जिगजेग से गुजरते वक्त अन्य श्रद्धालु ने देख लिया और कान्हा परसाई को रोककर पूछा कि बोतल अंदर लेकर कैसे आ गए? क्या किसी सुरक्षाकर्मी ने चैकिंग नहीं की?
इस पर श्रद्धालु ने कहा कि वह कालभैरव मंदिर गया था और वहां उसने शराब चढ़ाई थी। वहां से मिली बोतल को पॉकेट में रखकर वह महाकाल मंदिर आ गया। हालांकि, कान्हा परसाई ने कहा कि उसे पता नहीं था और ना ही किसी सुरक्षाकर्मी ने उसे रोका। उसने बोतल बाहर रखने की बात भी कही। इस पूरी बातचीत का वीडियो अन्य श्रद्धालु ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हो गया। हालांकि, इसमें श्रद्धालु की गलती नहीं है। बाहर से आने के कारण उसे पता नहीं था लेकिन गेट नंबर 4 पर खड़े रहने वाले सुरक्षा गार्ड्स अपनी जिम्मेदारी निभाते तो ऐसा नहीं होता।
सुरक्षा में सेंध चिंता
श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से रोज बड़ी तादाद में दर्शन के लिए श्रद्धालु आते हैं। मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा क्रिस्टल कंपनी के हाथ में है। अलग-अलग प्रवेश द्वार पर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। बावजूद इसके किसी श्रद्धालु का शराब की बोतल लेकर अंदर पहुंचना अत्यंत चिंता का विषय है। १७ फरवरी से शिव नवरात्रि और २६ फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा जब लाखों श्रद्धालु आएंगे। उससे पहले सुरक्षाकर्मियों की ऐसी लापरवाही ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अब पार्किंग में गूंजेगा रिकॉर्डेड ऑडियो
सुरक्षा प्रभारी हेमलता पाटीदार ने बताया कि शराब, ज्वलनशील पदार्थ, बीड़ी-सिगरेट, पाउच जैसी चीजों के लिए अब सभी पार्किंग में रिकॉर्डेड ऑडियो चलाए जाएंगे। इसमें कहा जाएगा कि यदि श्रद्धालु के पास भगवान कालभैरव को प्रसाद के रूप में चढऩे वाली शराब की बोतल, बीडी-सिगरेट, पान मसाला पाउच या अन्य कोई ज्वलनशील चीज है तो उसे अपनी कार में छोडक़र मंदिर में दर्शन करने जाएं। हालांकि, रिकॉर्डेड ऑडियो कब से चलाए जाएंगे, इसकी तिथि तय नहीं है, इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।
यह मामला शुक्रवार का है। इसकी जानकारी सुरक्षा प्रभारी के पास है। आप उनसे बात कर सकते हैं।
– मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासक, श्री महाकालेश्वर मंदिर
श्रद्धालु को सिक्योरिटी गार्ड ने चैक किया या नहीं, पता नहीं। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे देख रहे हैं। जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई करेंगे।
-हेमलता पाटीदार, सुरक्षा प्रभारी, श्री महाकालेश्वर मंदिर