साल 2024 : न्यायालय में 96 दिन रहेगा अवकाश

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने छुट्टियों की सूची जारी की
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन देश के न्यायालयों में लंबित मामलों को लेकर अवकाश कम करने की कवायद के बीच उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल ने छुट्टियों की सूची जारी की है। वर्ष 2024 के दौरान जिला न्यायालयों में 96 दिन अवकाश रहेगा। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी सूची के अनुसार वर्ष 2024 में जिला न्यायालयों में 52 दिन रविवार की वजह से अवकाश रहेगा।इसी तरह तृतीय शनिवार की वजह से 12 दिन और 32 दिन विभिन्न पर्व और त्योहारों के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। वर्ष 2024 के 366 दिनों में से न्यायालयों में केवल 96 दिन अवकाश रहेगा।
तीज-त्योहार के अवकाश
प्रस्तावित सूची के अनुसार जिला न्यायालयों में वर्ष 2024 में 1 जनवरी को नववर्ष, 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 8 मार्च को महाशिवरात्रि, 25 मार्च को होली, 26 मार्च को भाई दूज, 29 मार्च गुड फ्राइडे, 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा/चेटीचंड, 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को ईद उल जुहा, 17 जुलाई को मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 19 अगस्त को रक्षाबंधन, 27 अगस्त को जन्माष्टमी, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 16 सितंबर को ईद मिलाद-उन-नबी, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती/ सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या का अवकाश रहेगा।
दशहरे की छुट्टी
9, 10, 11 और 12 अक्टूबर को विजयादशमी/दशहरा अवकाश रहेगा। इसी तरह 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दीपावली अवकाश रहेगा। 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में जिला न्यायालयों में अवकाश रहेगा।
ग्रीष्मकालीन अवकाश
वर्ष 2024 में न्यायालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 13 मई से 8 जून तक और शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगा। ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश के दौरान सिविल न्यायालयों में कामकाज नहीं होगा लेकिन आपराधिक मामलों की सुनवाई जारी रहेगी।









