सिर्फ 5 से 10 मिनट ही चलते हैं नल, कैसे करें काम

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की बीच लोग पेयजल समस्या से परेशान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन हमारी कॉलोनी में सिर्फ 5 से 10 मिनट ही नल चलते हैं। इतनी देर में एक घड़ा पानी भरना ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पीने का पानी कहां से लाएं और घर के जरूरी काम कैसे हों। कभी कभी तो बिलकुल पानी नहीं आता…
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच यह समस्या आगर रोड पर गायत्री नगर के पास शिप्रा नगर की है। सभी कॉलोनी वासियों ने आखिरकार पीएचई को पत्र लिखकर समस्या बताई है कि आसपास की सभी कॉलोनियों में सुबह 7 से 8 बजे तक पानी प्रदाय किया जाता है, लेकिन उनके क्षेत्र में महज पांच से दस मिनट ही नल चल पाते हैं। सबसे आखिर में उनकी कॉलोनी में जलप्रदाय किया जाता है। इस कारण भी यह समस्या है। क्षेत्रीय लोगों ने पत्र लिखकर शिकायत की है कि 25 अक्टूबर को नल ही नहीं चले।
उम्मीदवारों का ध्यान नहीं
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार लोगों से मतदान के लिए तो हाथ जोड़ रहे, लेकिन उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। कोई भी उनको समस्या जानने तक नहीं आया। इससे भी लोग आक्रोशित हैं।









