Advertisement

सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली। चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनका कार्यकाल 11 सितंबर 2030 तक रहेगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री उपस्थित रहे। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं, इस्तीफे के 53 दिन बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आए। धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था।

सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण के बाद उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन राज्यसभा के सभी नेताओं के साथ दोपहर 12:30 बजे बैठक करेंगे। इस संबंध में गुरुवार देर शाम घोषणा की गई थी।

Advertisement

गौरतलब है कि 9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। राधाकृष्णन ने रेड्डी को 152 मतों के अंतर से पराजित किया।

Advertisement

Related Articles