सीरो सर्वे के लिए जबलपुर से उज्जैन आई टीम, लिए ब्लड सैंपल

By AV NEWS

वैक्सीनेशन के बाद शरीर में कितनी एंटीबॉडीज बनी इसकी होगी जांच

उज्जैन। जिला चिकित्सालय में सुबह जबलपुर से ब्लड सेंपल कलेक्शन के लिये 11 सदस्यीय टीम पहुंची है। इनके द्वारा अस्पताल स्टाफ के ऐसे लोग जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं उनके सेम्पल लिये। इन सेम्पलों की जांच कर यह पता लगाया जायेगा कि फ्रंट लाइन वर्करों के शरीर में अब तक कितनी एंटीबॉडी का निर्माण हुआ है। कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के बाद व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडीज का निर्माण होता है जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।

सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया कि सीरो सर्वे के लिये जबलपुर से 11 सदस्यीय टीम आई है जिसके द्वारा अस्पताल स्टाफ के ब्लड सेंपल लिये गये हैं। इन सेेंपलों की जांच चैन्नई में होगी जिससे यह पता लगाया जायेगा कि कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के बाद लोगों में कितनी एंटीबॉडी का निर्माण हुआ है।

Share This Article