सुबह 8 बजे नागझिरी पेट्रोल पंप के सामने डम्पर ने युवती को रौंदा

सुबह 8 बजे नागझिरी पेट्रोल पंप के सामने डम्पर ने युवती को रौंदा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पिता के साथ एक्टिवा में पेट्रोल डलवाकर लौट रही थी

उज्जैन।हामूखेड़ी में रहने वाली युवती सुबह 8 बजे अपने पिता के साथ एक्टिवा में पेट्रोल डलवाने पंप पर गई जहां से लौटते समय तेज रफ्तार डम्पर ने उसके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवती के सिर से डम्पर का पहिया निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। नागझिरी पुलिस ने डम्पर जब्त कर शव का पीएम कराया।

मोनिका पिता राजू सियोते 18 वर्ष निवासी हामूखेड़ी सुबह अपने पिता के साथ एक्टिवा में पेट्रोल भरवाने के लिये नागझिरी पेट्रोल पंप पर गई थी।

यहां पर उसके पिता राजू सियोते सड़क पार खड़े हो गये और मोनिका पंप पर गई जहां से वाहन में पेट्रोल भरवाने के बाद वह मेन रोड पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने मोनिका के वाहन में जोरदार टक्कर मारी जिससे वह गिरकर डम्पर के पहिये में आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डम्पर का पहिया मोनिका के सिर के ऊपर से निकला जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी तब तक डम्पर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने डम्पर को थाने में खड़ा करवाया और मोनिका के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।

Related Articles

close