सुरक्षा में लापरवाही से ‘महाकाल लोक-वन’ की मूर्तियां होने लगी क्षतिग्रस्त…

By AV NEWS

उज्जैन। श्री महाकाल महालोक में पहुंच रहे लोगों की हरकत और मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मूर्तियों को नुकसान हो रहा है,तो करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित परिसर की तस्वीर बिगडऩे लगी है।

महाकाल लोक में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है,लेकिन परिसर की सुरक्षा और सुंदरता को कायम रखने में लोगों की मनमानी और हरकते भारी पड़ रही है। मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी भी लापरवाही बरत रहे है। खास परेशानी सेल्फी वालों के कारण हो रही है। लोग मनमानी कर मूर्तियों पर लटक कर-पैर रखकर, प्लेटफार्म पर बैठकर सेल्फी लेते है।

ऐसा करने वालों को कोई सख्ती से रोकने वाला नहीं है। मूर्तियों और स्ट्रक्चर के आगे सुरक्षा रैलिंग भी नहीं है।मूर्तियों को नुकसान हो रहा है। नतीजतन मत्स्यावतार भगवान विष्णु की मूर्ति का चेहरा ही सुरक्षित नहीं बचा है। यह मूर्ति बगैर मुंह की हो गई है। शिव बारात के प्रसंग में शामिल नंदी का पंजा ही गायब हो गया है। इसकेू अलावा अनेक ऐसी मूर्तियां है,जो क्षतिग्रस्त होने लगी है।

Share This Article