स्टूडेंट की क्रिकेट बैट से पिटाई का Video वायरल

By AV NEWS

उज्जैन। सोशल मीडिया पर छात्र की क्रिकेट बैट से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। यह आठ माह पहले का बताया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के गांव खेड़ाखजुरिया के संकुल केंद्र में शिक्षक द्वारा छात्रों की बैट से पिटाई करते हुए वीडियो सामने आया है।

यह वीडियो आठ महीन पहले का बताया जा रहा है। (अक्षरविश्व इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खेड़ाखजुरिया के प्राचार्य पर छात्रों की पिटाई करने का आरोप है। बताया गया कि छात्र 10वीं क्लास के हैं।

जब टीचर छात्रों को पीट रहे थे, तभी खिड़की के बाहर से किसी ने वीडियो बनाया। यही अब सामने आया है। वीडियो में शिक्षक बैट से छात्र की पिटाई करते नजर आ रहे है। बताया जाता है कि घटना के पहले छात्र कक्षा में क्रिकेट खेल रहे थे। शिक्षक को इस बात पर गुस्सा आया और उन्होंने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया।

किसी ने कोई शिकायत नहीं

जिन बच्चों की पिटाई की गई, उनके पेरेंट्स ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है। शिक्षा विभाग के एडीपीसी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article