स्पेशल किराए के साथ संचालित गाड़ी से उज्जैन के यात्रियों को मिलेगा लाभ

By AV NEWS

अजमेर उर्स के लिए विशेष ट्रेन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन अजमेर में आयोजित 812वें उर्स मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। स्पेशल किराया के साथ संचालित विशेष ट्रेन का लाभ उज्जैन के यात्रियों को भी मिलेगा।

यह गाडिय़ां चलेंगी

गाड़ी 07126 अजमेर हैदराबाद स्पेशल 20 जनवरी को अजमेर से 05.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (08.45/08.50, 20 जनवरी, 2024), मंदसौर (10.15/10.20), रतलाम (11.45/11.50), उज्जैन (15.00/15.05) होते हुए 21 जनवरी को 15.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

गाड़ी 07130 मदार जंक्शन काचीगुडा स्पेशल 20 जनवरी को मदार जंक्शन से 18.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (23.10/23.15), मंदसौर (00.50/00.55, 21 जनवरी), रतलाम (03.55/04.05), उज्जैन (05.55/06.00) होते हुए 22 जनवरी को काचीगुडा पहुंचेगी।

गाड़ी 07132 मदार जंक्शन मचिलीपट्णम स्पेशल 21 जनवरी को मदार जंक्शन से 04.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ ़(08.45/08.50), मंदसौर (10.15/10.20), रतलाम (12.00/12.10) एवं उज्जैन (14.00/14.05) होते हुए 22 जनवरी को 15.30 बजे पचिलीपट्णम पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, 12 स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

गाड़ी 07228 अजमेर तिरुपति स्पेशल 21 जनवरी को अजमेर से 23.20 बजे चलकर 22 जनवरी को रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (03.34/03.40), मंदसौर (05.15/05.20), रतलाम (07.20/07.30) एवं उज्जैन (11.00/11.05) होते हुए 17.25 बजे तिरुपति पहुंचेगी।

गाड़ी 07642 अजमेर नांदेड़ स्पेशल 20 जनवरी को गाड़ी 07642 अजमेर नांदेड़ स्पेशल अजमेर से 23.30 बजे चलकर 21 जनवरी को रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (03.05/03.10), मंदसौर (04.30/04.35), रतलाम (06.00/06.10) एवं उज्जैन (08.00/08.05) होते हुए 22 जनवरी को 05.30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी।

ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली दो ट्रेने, पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज खंड में दोहरीकरण के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण परिवर्तित मार्ग से चलेगी। गाड़ी 19037 बान्द्रा टर्मिनस बरौनी एक्सप्रेस, 17 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी। गाड़ी 19038 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 18 एवं 19 जनवरी को बरौनी से चलने वाली वाया मुज्जफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली चलेगी।

Share This Article