स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 210 मरीजों का परीक्षण

By AV NEWS

उज्जैन। दीपज्योति हेल्थ एंड एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 210 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ।

सोसायटी अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि शिविर में एम्बुलेंस और व्हीलचेयर के द्वारा भी मरीजों को उपचार एवं परीक्षण हेतु लाया गया।

शिविर में शैल्बी हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ. प्रसाद पाटगांवकर, जनरल सर्जन डॉ. मुफ्फज्जल रस्सीवाला, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. संजय रावत, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल शुक्ला, न्यूरो सर्जन डॉ. नरेश डामेशा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शिरीष अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनुराग आचार्य उज्जैन, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा गोयल, स्त्री रोग एवं स्त्री केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नियती जैन शाह उज्जैन ने सेवाएं दी।

दिनेश राठौड़, संस्था संरक्षक कैलाशचंद्र श्रीमाली, सुभाष जैन, अमित अग्रवाल, बी.के जैन, डायरेक्टर लोकेश श्रीवास्तव, राहुल पंड्या, करुणा शितोले उपस्थित रहे।

Share This Article