Advertisement

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए करना पड़ रहा इंतजार

अनिवार्यता की डेटलाइन के 4 दिन शेष, कई वाहनों को अब तक नहीं मिली प्लेट

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:एक अप्रैल 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्यता की डेटलाइन (15 जनवरी) के 4 दिन शेष है और अनेक वाहनों को अभी तक नंबर प्लेट नहीं मिली है। दरअसल प्लेट की डिमांड अनुसार सप्लाई नहीं होने से वाहन मालिकों को इंतजार करना पड़ रहा है।

बता दें, एक अप्रैल 2019 से पहले के पंजीकृत वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना है। वर्ष 2014 में इसे बनाने वाली कंपनी का ठेका निरस्त होने के कारण ऐसे वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई, जिनमें यह नंबर प्लेट नहीं है। मामला कानूनी लड़ाई में भी उलझा रहा।

Advertisement

वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की अनिवार्यता के लिए पहले 15 दिसंबर, 2023 अंतिम तिथि तय की गई थी। इसमें एक माह की छूट देते हुए अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 कर दी गई। इसके बाद भी बड़ी संख्या में वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी है। दरअसल ठेका लेने वाली कंपनी प्लेट की डिमांड अनुसार सप्लाई नहीं कर पा रही है।

पहले लोगों ने कम रुचि दिखाई

Advertisement

दरअसल, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर लोगों ने भी रुचि कम दिखाई। समय रहते आवेदन भी नहीं किए। अब प्रदेश में चालान के डर और दूसरे प्रदेशों में सख्ती से बचने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं। यह नंबर प्लेट नहीं होने पर 15 जनवरी के बाद पांच सौ रुपये का चालान किया जाएगा। प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसलिए भी लागू की गई ताकि कोई भी आसानी से आवेदन कर सके। समय रहते लोगों ने आवेदन नहीं किया और अब अचानक बड़ी संख्या में लोगों के आने से दबाव बढ़ा है और प्लेट बनाने वाली कंपनियां के पास 20 दिन की प्रतीक्षा सूची हो गई है।

20 दिन में भी नहीं मिल रही

वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन (नंबर) प्लेट को लेकर प्रदेश में मारामारी की स्थिति है। निर्माता कंपनियां जहां पहले सात से दस दिन में इसकी आपूर्ति कर रही थीं, वहीं अब इसके लिए 20 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है। नंबर प्लेट लगवाने से छूट रहे वाहनों की संख्या काफी ज्यादा है।

ऐसे होता है आवेदन

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाना होता है। यहां बुक एचएसआरपी का लिंक मिलता है। इसे क्लिक करने के बाद सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (एसआइएएम) की साइट खुल जाती है। यहां कई तरह की जानकारियां देकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

विभाग स्तर पर मॉनीटरिंग
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर समय सीमा 15 जनवरी तक है। अभी अभी आवेदन करने पर प्लेट मिलने में समय भी लग रहा है। परिवहन विभाग द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है। इस संबंध में विभाग स्तर पर जल्द ही कोई फैसला लेने की उम्मीद है।-संतोष मालवीय, आरटीओ उज्जैन

Related Articles