हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की मान्यता आवेदन 12 दिसंबर तक

स्कूली शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:स्कूल शिक्षा विभाग ने हायर सेकंडरी और हाईस्कूल की मान्यता संबंधी शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्य़ूल के मुताबिक 12 दिसंबर तक आवेदक संस्था एमपी ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल पर पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र अपलोड करेंगे।

मध्यप्रदेश माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता नियम 2017 (संशोधन नियम 2020 एवं संशोधित नियम 2021) के तहत प्राइवेट स्कूलों के लिए सत्र 2024-25 से नवीन मान्यता, मान्यता नवीनीकरण वृद्धि, पता परिवर्तन एवं विषय वृद्धि के लिए एमपी ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल के माध्यम से आवेदन जमा किए जाना है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर है।
स्कूल द्वारा किए गए आवेदन का परीक्षण किए जाने के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित दल के निरीक्षण के दौरान मोबाइल एप के माध्यम से संस्था की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करना तथा सत्यापित जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को देने तथा जिला शिक्षा अधिकारी अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय संयुक्त संचालक को 30 दिसंबर तक भेजेंगे। संभागीय संयुक्त संचालक अगर कोई कमी पाते हैं? तो जिला शिक्षा अधिकारी का माध्यम से इसकी पूर्ति 31 जनवरी तक करा सकेंगे।








