हिंदी दिवस…श्रीधाम आश्रम में काव्य वर्षा

उज्जैन। हिंदी दिवस पर नीलगंगा स्थित राम जानकी मंदिर श्रीधाम आश्रम में मनहर काव्य संध्या का आयोजन किया गया। अनिल पांचाल सेवक ने बताया कि वरिष्ठ कवियों का सम्मान किया गया। आयोजन महंत श्यामदास महाराज व संत मानस केसरी के सानिध्य एवं डॉ. प्रेमलता चुटेल के मुख्य आतिथ्य तथा प्रो. रवि नगाइच की अध्यक्षता में हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
वरिष्ठ कवि अशोक भाटी, दिनेश दिग्गज, सुगनचंद जैन, सत्यनारायण नाटाणी सत्येन्द्र, डॉ. अखिलेश चौरे, डॉ. राजेश रावल सुशील, सुरेंद्र सर्किट, अशोक शर्मा, दीपक स्वामी, हरिशंकर भट्ट एवं शीला तोमर साधिका के साथ हरदीप दायले आदि ने काव्य पाठ किया। संचालन शुभम शर्मा ने किया व आभार संयोजक नंदकिशोर पांचाल ने माना।
Advertisement