Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशमध्य प्रदेश में 1 मई से शुरू नहीं होगा 18 वर्ष से...

मध्य प्रदेश में 1 मई से शुरू नहीं होगा 18 वर्ष से अधिक के लोगो का टीकाकरण

भोपाल. मध्य प्रदेश में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू नहीं हो पाएगा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि वैक्सीन निर्माता कंपनियों से वैक्सीन नहीं मिल पाने की वजह से यह अभियान 1 मई से अभियान शुरू नहीं किया जा सकेगा.

Screenshot 20210429 220717

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 मई को वैक्सीन के डोसेज मिलने की संभावना है, उसके बाद ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, लेकिन ये कब से होगा, इसकी तारीख मुख्यमंत्री ने बताई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर जारी रहेगा. मुख्यमंत्री चौहान आज अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना टीकाकरण कार्य की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!