Advertisement

माघ पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

माघ पूर्णिमा के पर्व पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रशासन के अनुसार, आज सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अनुमान है कि दिनभर में यह संख्या बढ़कर 2.5 करोड़ तक पहुंच सकती है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी त्रिवेणी संगम में माघ पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और पुण्य स्नान के इस अवसर पर सभी को सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की।

 

वहीं, महाकुंभ प्रशासन की ओर से जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक, माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. जबकि आज पूरे दिन में 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएं जाने का अनुमान है.

Advertisement

माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर ‘पुष्प वर्षा’ की जा रही है. इस दौरान श्रद्धालु पर हेलिकॉप्टर से करीब 25 क्विंटल फूल बरसाए गए. वहीं, इस पावन अवसर पर प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्‍लान में भी बदलाव किया गया है.

ऐसे में शहर में वाहनों की एंट्री बंद है. मेला क्षेत्र में भी कोई भी वाहन नहीं चलेगा, जिससे श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है. प्रशासन पार्किंग से शटल बसें चला रहा है. हालांकि, यह बेहद सीमित हैं.

Advertisement

वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं. वहां लोगों को रुकने नहीं दे रहे हैं, जिससे भीड़ न बढ़ पाए. इसके अलावा, ज्यादातर लोगों को बाकी घाटों पर स्नान के लिए भेजा जा रहा है. भीड़ कंट्रोल के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात किए गए हैं.

Related Articles