नागझिरी में बनेगा 1 हजार मीटर लंबा ब्रिज

By AV NEWS 2

यूडीए का प्रोजेक्ट आगे बढ़ा, रेलवे से अलाइनमेंट मंजूर होने का इंतजार

ब्रिज के बन जाने से लोग सीधे देवास रोड की तरफ आ सकेंगे

योजना के अनुसार ब्रिज 1050 मीटर लंबा बनेगा

उज्जैन। देवास रोड पर नागझिरी से विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के बीच ओवरब्रिज बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने तैयारी तेज कर दी है। यह प्राधिकरण का पहला ओवरब्रिज होगा। इसके लिए कंसल्टेंट कंपनी ने अलाइनमेंट फाइनल करके प्रस्तुत कर दिए हैं। रेलवे की मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर तैयार कर टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

यूडीए ने विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास नया नगर बसाने की योजना बनाई है। अभी विक्रमनगर स्टेशन की तरफ आने के लिए लोगों को लंबा चक्कर काटना पड़ता है। इसके मद्देनजर नागझिरी उद्योगपुरी से सीधे लोग विक्रम नगर आ सकें इसके लिए ब्रिज की योजना प्रस्तावित की गई है। इसके बनने से लोग सीधे देवास रोड की तरफ आ जा सकेंगे।

जो अलाइनमेंट प्रस्तावित किया गया है, उसके अनुसार ब्रिज 1050 मीटर लंबा बनेगा। इसके साथ वैकल्पिक अलाइनमेंट भी रेलवे को भेजा जाएगा। रेलवे से अप्रूवल मिलने के बाद ही इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा सकेगी। रेलवे से स्वीकृत अलाइनमेंट के अनुसार ही ब्रिज बनाया जा सकेगा। देवास रोड तरफ ब्रिज की दो ब्रांचेस बनाने का भी प्रस्ताव है।

पीएमसी का ठेका देने की तैयारी

विक्रमनगर में नया नगर बसाने के लिए प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (पीएमसी) का ठेका 3 करोड़ 21 लाख रुपए में देने की तैयारी की है। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया है। पीएमसी द्वारा योजना तैयार की जाएगी।

यूडीए का पहला ओवरब्रिज…

यह यूडीए का पहला ओवरब्रिज होगा, जो रेलवे पटरी के ऊपर से गुजरेगा। प्राधिकरण ने एक ब्रिज तत्कालीन यूडीए अध्यक्ष और वर्तमान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में सावंराखेड़ी में ब्रिज बनाया था, जो शिप्रा नदी पर है। ओवरब्रिज बनने से विक्रम नगर रेलवे स्टेशन की उपयोगिता भी बढ़ेगी।

Share This Article