उज्जैन। माशिमं की 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किया गया है। परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस बार सीबीएसई की तर्ज पर प्रश्नपत्रों के चार सेट तैयार किए जाएंगे। हालांकि प्रश्नों का पैटर्न एक जैसा होगा, बस क्रम बदला रहेगा। इससे नकल की संभावना कम होगी।
परीक्षा में एक और बदलाव किया गया है। इस बार 32 पेजों की उत्तरपुस्तिका होगी, जिससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त कापी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक 20 पेज की उत्तरपुस्तिका दी जाती थी, जिससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त कापी लेनी पड़ती थी।
इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर नकल प्रकरण पर लगाम के लिए उडऩदस्तों की टीम गठित की गई है। साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। साथ ही मंडल मुख्यालय में इसका नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मंडल मुख्यालय से बैठकर अधिकारी केंद्रों की निगरानी करेंगे।
10वीं का प्रश्नपत्र 80 के बदले 75 अंक का होगा
मंडल की 10वीं की परीक्षा में पिछले सालों तक 80 अंक का प्रश्नपत्र होता था, जबकि 20 अंक के प्रोजेक्ट वर्क के होते थे। इस साल बदलाव करते हुए 10वीं का प्रश्नपत्र 75 अंक का होगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिलेंगे। इस प्रकार विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 अंकों में से बनाया जाएगा। 12वीं में प्रायोगिक विषय में प्रश्नपत्र 70 अंक का होगा और प्रैक्टिकल 30 अंक का होगा। वहीं सामान्य विषयों का प्रश्नपत्र 80 अंक का होगा और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक के होंगे। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। साथ ही परीक्षा पैटर्न में बदलाव करते हुए चार सेट में प्रश्नपत्र होंगे।