उज्जैन। जल संसाधन विभाग के खाचरौद उपसंभाग के अंतर्गत ग्राम बाचाखेड़ी तालाब में खुदाई एवं पिचिंग कार्य निर्धारित ठेकेदार द्वारा करवाने में असमर्थ विभागीय अधिकारियों ने 25 श्रमिकों से आंशिक भुगतान कर 3 माह में कार्य पूर्ण करवाकर श्रमिकों का लगभग ढाई लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है। मालव रक्षा अनुष्ठान के संयोजक आचार्य सत्यम् ने कहा कि 9 अगस्त के पूर्व श्रमिकों का बकाया भुगतान न होने पर 10 अगस्त से संभागायुक्त/कलेक्टर कार्यालय उज्जैन के समक्ष वे स्वयं आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे।