10 अगस्त से आमरण अनशन

By AV NEWS

उज्जैन। जल संसाधन विभाग के खाचरौद उपसंभाग के अंतर्गत ग्राम बाचाखेड़ी तालाब में खुदाई एवं पिचिंग कार्य निर्धारित ठेकेदार द्वारा करवाने में असमर्थ विभागीय अधिकारियों ने 25 श्रमिकों से आंशिक भुगतान कर 3 माह में कार्य पूर्ण करवाकर श्रमिकों का लगभग ढाई लाख रुपये का भुगतान नहीं किया है। मालव रक्षा अनुष्ठान के संयोजक आचार्य सत्यम् ने कहा कि 9 अगस्त के पूर्व श्रमिकों का बकाया भुगतान न होने पर 10 अगस्त से संभागायुक्त/कलेक्टर कार्यालय उज्जैन के समक्ष वे स्वयं आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे।

Share This Article