10 साल बाद पाश्र्वनाथ सिटी के घरों में चलने लगेंगे नल

11 लाख रुपए से डलेगी 300 मीटर की पाइपलाइन, किया भूमिपूजन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन करीब दस साल के लंबे इंतजार बाद देवास रोड रोड स्थित शहर की सबसे पॉश पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी के घरों में संभवत: डेढ़ माह बाद पीएचई के नलों से पेयजल सप्लाई होगा। शनिवार को पीएचई की डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन डालने का भूमिपूजन होने से यह संभव हो पा रहा। इससे कॉलोनी में पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी।
पार्श्वनाथ सिटी कॉलोनी 2007 में विकसित हुई थी, लेकिन कॉलोनी में डिस्ट्रीब्यूशन लाइन नहीं डाली जा सकी थी। कॉलोनी में यूं तो अधिकतर घरों में बोरिंग है, लेकिन गर्मी के दिनों में पेयजल संकट हो जाता है। इस कारण कॉलोनी के लोग एकजुट होकर समिति के माध्यम से संघर्ष कर रहे थे।
महापौर मुकेश टटवाल ने इस समस्या को दूर करने के लिए अपने मद से 11.77 लाख रुपए मंजूर किए। इससे 300 मीटर की लाइन कॉलोनी में डाली जाएगी। शनिवार सुबह इसका समारोहपूर्वक भूमिपूजन महापौर टटवाल की मुख्य उपस्थिति में किया गया। जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया जल्द ही पाइपलाइन का काम पूरा कर दिया जाएगा।
रहवासी खुश, दूर होगी पेयजल समस्या
इस लाइन के डाले जाने से कॉलोनी के लोग बेहद खुश हैं। पिछले दस सालों से पेयजल की समस्या से वे जूझ रहे हैं। पीएचई अब नए कनेक्शन देकर पेयजल सप्लाई करेगी। इससे पेयजल की आय के रास्ते भी खुलेंगे। रहवासी अभिलाष जैन ने बताया 2007 में जब कॉलोनी विकसित हुई थी तभी से पेयजल लाइन नहीं थी। हर्ष जैन के अनुसार इससे पेयजल की समस्या दूर होगी।
एक माह में डलेगी 300 मीटर की लाइन
- पाश्र्वनाथ सिटी में 300 मीटर की लाइन एक माह में डालने का दावा किया गया है।
- 11.77 लाख रुपयों की लागत से यह काम होगा।
- अगर देरी हुई तो डेढ़ माह लग सकते हैं।
- ठेका मक्सी रोड की फर्म गौरव इंटरप्राइजेस को दिया गया है।
- कॉलोनाइजर ने जगह जगह लाइन अधूरी छोड़ दी थी। इसे भी जोड़ा जाएगा।