Advertisement

सायबर ठगी के शिकार 10 फरियादियों को 4 लाख से ज्यादा की राशि दिलवाई

उज्जैन। सायबर ठगी के शिकार 10 फरियादियों को पुलिस की आईटी सेल ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग प्रकरणों में कुल 4,02,491 रुपए की राशि बैंक खातों में वापस करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, उज्जैन निवासी संजय द्विवेदी के साथ सोशल मीडिया एडवरटाइजमेंट के नाम पर 17 हजार रुपए की ठगी हुई थी, उन्हें पूरी राशि रिफंड करवाई गई। इसी तरह फरियादी लखन सिंह को 1 लाख, श्रुति पांचाल को 20 हजार, यशी पाडलिया को 17 हजार, ईस्माइल कांचवाला को 97,491, रघुराज को 5० हजार, विशाल शर्मा महावर को 10 हजार, गोविंद प्रजापत को 34497 में से 30 हजार, दीपक यादव को 90 हजार में से 40 हजार और रितेश कटारिया को 21 हजार रुपए की राशि रिफंड करवाई गई। इनके साथ ऑनलाइन कोर्स के नाम, यूपीआई ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन जॉब, नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की थी।

पुलिस ने आमजनों से अपील की कि सायबर ठगी होने पर तत्काल नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in (एनसीआरपी पोर्टल) पर शिकायत दर्ज करवाएं।

Advertisement

Related Articles