10 दिन तक 47 कॉलोनियों में चार घंटे बंद रहेगी बिजली

उज्जैन।बिजली कंपनी ने कटौती का शेड्यूल जारी किया है। इसमें 10 दिन तक फ्रीगंज, देवास रोड तथा इंदौर रोड की करीब 47 कॉलोनियों में चार-चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

बिजली कंपनी के पूर्व शहर संभाग की उच्चदाब मेंटेनेंस टीम को जारी परमिट के तहत विद्युत लाइन व वितरण ट्रांसफार्मर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसमें आज सोमवार से 30 दिसंबर तक सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक आवश्यक सुधार कार्य होगा।

को बिड़ला हॉस्पिटल चौराहा, धन्वंतरि कॉलोनी, जवाहर नगर, संत कबीर नगर, महाश्वेता नगर में मेंटेनेंस कार्य के चलते चार घंटे तक बिजली बंद रहेगी।

advertisement

दूसरे दिन मंगलवार को महेश विहार कॉलोनी, इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस व आसपास के क्षेत्र में तथा मेंटेनेंस कार्य के चलते बुधवार को शिवाजी पार्क कॉलोनी, बागपुरा, श्रीराम कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, गोवर्धनधाम, अलखधाम कॉलोनी व स्वर्ग-सुंदरम अपार्टमेंट की बिजली बंद रहेगी।

कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि विद्युत लाइन और वह ट्रांसफार्मर जिनसे विद्युत वितरण होता है, उनका सुधार कार्य किया जा रहा है, जिसे 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

advertisement

Related Articles

close