Friday, September 22, 2023
Homeउज्जैन समाचार100 करोड़ की प्रॉपर्टियों का उज्जैन में बनेगा डाटा रिकॉर्ड

100 करोड़ की प्रॉपर्टियों का उज्जैन में बनेगा डाटा रिकॉर्ड

100 करोड़ की प्रॉपर्टियों का उज्जैन में बनेगा डाटा रिकॉर्ड

यूडीए में अब आउटसोर्स से मैप बनाने की तैयारी

अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन:उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) के पास आवासीय योजनाओं में करीब 100 करोड़ रुपयों की ऐसी कई प्रॉपर्टियां हैं, जो अब तक सेल ही नहीं हो सकी हैं, लेकिन इसका पुख्ता भौतिक रूप से सत्यापित रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है। अब इसके लिए आउटसोर्स से मैप और डाटा बनवाने की तैयारी की जा रही।

यूडीए की आवासीय योजनाओं में करीब 100 करोड़ रुपए की बेशकीमती प्रॉपर्टियां हैं, जिनमें से कई प्रॉपर्टी ऐसी हैं जो बरसों से खाली पड़ी हैं और इनका ऐसा रिकॉर्ड तैयार नहीं है कि एक क्लिक पर जानकारी मिल सके। यूडीए प्रशासन अब इसके लिए ऐसा डाटा और मैप बनवाने की कवायद कर रहा है ताकि मैप पर ही दिख जाए कि कहां कौनसी प्रॉपर्टी खाली है।

यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल के निर्देश पर यह तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए आउटसोर्स की मदद भी ली जा रही है ताकि काम जल्द और बेहतर हो सके। इसके लिए इंदौर के एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। फिलहाल संपत्ति शाखा में पुराने समय से रिक्त पड़ी और प्रॉपर्टियों की जानकारियां खंगाली जा रही हैं।

एक माह में निकलेंगी विज्ञप्तियां

एक माह में यूडीए प्रॉपर्टियों को बेचने की तैयारी कर रहा है। इस हफ्ते में संभावित बोर्ड बैठक में इनको लेकर निर्णय लिया जाएगा। गुलमोहर कॉलोनी के आवासीय प्लॉट्स भी इस बार लोगों को बेचे जा सकते हैं। नानाखेड़ा बस स्टैंड के पीछे बनी मल्टी के फ्लैट्स की भी विज्ञप्ति जारी होने की तैयारी है।

सामने आई 300 प्रॉपर्टियां

300 से ज्यादा खाली प्रॉपर्टियां विभिन्न योजनाओं में संभावित।

80 से ज्यादा फ्लैट शिप्रा विहार की मल्टी खाली पड़े हैं।

44 छोटे बड़े प्लॉट्स शिप्रा विहार कॉलोनी में।

32 फ्लैट्स यात्रिका के पीछे नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास बनी नई मल्टी में।

एक माह में निकलेंगी विज्ञप्तियां

एक माह में यूडीए प्रॉपर्टियों को बेचने की तैयारी कर रहा है। इस हफ्ते में संभावित बोर्ड बैठक में इनको लेकर निर्णय लिया जाएगा। गुलमोहर कॉलोनी के आवासीय प्लॉट्स भी इस बार लोगों को बेचे जा सकते हैं। नानाखेड़ा बस स्टैंड के पीछे बनी मल्टी के फ्लैट्स की भी विज्ञप्ति जारी होने की तैयारी है।

इंदौर से बुलाए एक्सपर्ट…

प्राधिकरण की योजनाओं में रिक्त प्रॉपर्टियों का फिजीकली वेरिफाइड रिकॉर्ड नहीं है। न ही उपलब्ध रिकॉर्ड कंप्यूटराइज्ड है। यह काम कराने के लिए इंदौर से एक्सपर्ट बुलाने का निर्देश दिया है। इंदौर में यह काम हुआ है। – श्याम बंसल अध्यक्ष यूडीए

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर