टंकी फुल कराने पर चलेगी 1000Km 100Kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 100 BS7 bike

टंकी फुल कराने पर चलेगी 1000Km 100Kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 100 bike चलिए आज के इस लेख में आपको Bajaj कंपनी की सबसे लोकप्रिय bike बजाज सीटी 100 bike के बारे में जानकारी देंगे।ये bike खासतौर पर उन लोगों के लिए जो बजट में कम्यूटर राइड चाहते और बढ़िया माइलेज भी चाहते हैं।तो चलिए जानते ये bike के बारे में विस्तार से।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Bajaj CT 100 BS7 bike इंजन
Bajaj CT 100 BS7 bike के इंजन की बता करे तो आपको ये bike में 102 cc का 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया जायेगा।ये इंजन 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।जो ब्लूट्रॉनिक-इंजेक्टेड सिस्टम (RT-Fi) तकनीक के साथ इंजन फ्यूल सप्लाई करेगा।
Bajaj CT 100 BS7 bike फीचर्स
Bajaj CT 100 BS7 bike के फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ सेंसर, USB चार्जिंग पोर्ट और एलईडी टेललैंप जैसे प्रैक्टिकल फीचर्स जोड़े जायेगे।जो अल्टरनेट लाइट-सोर्स से 12V DC हेडलैंप भी दिया जायेगा।जो रात में लम्बी दूरी तक पोशाक करेगी।
Bajaj CT 100 BS7 bike कीमत
Bajaj CT 100 BS7 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 2 लाख बताई जा रही।टंकी फुल कराने पर चलेगी 1000Km 100Kmpl माइलेज वाली Bajaj CT 100 bike