‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर दिखेगा 101 फीट का दशानन

विजयादशमी कल : दशहरा मैदान पर तैयारियां अंतिम दौर में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
लंकेश के हाथ में नजर आएगी एके-47
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। विजयादशमी पर्व 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दशहरा मैदान पर दहन के लिए दशानन के पुतला लगभग बनकर तैयार है। 101 फीट का यह पुतला अभी अलग-अलग हिस्सों में बंटा है जिसे कलाकारों ने दिन-रात मेहनत के बाद तैयार किया है।
इस बार खास बात यह है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर पुतला बनाया गया है जिसके हाथ में तलवार और धनुष बाण नहीं बल्कि एके-47 नजर आएगी। दशहरा मैदान पर अपने साथियों के साथ पुतला बना रहे कलाकार रामलखन कहार निवासी सुदर्शन नगर का कहना है कि 4 सितंबर से इसे बनाने की शुरुआत की थी। पुतला लगभग तैयार हो चुका है। पुतले को अलग-अलग हिस्सों में बनाया गया है जिसमें सभी हिस्से पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं, कुछ चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आज इसे खड़ा भी कर दिया जाएगा।
ग्वालियर और देवास के कलाकार करेंगे आतिशबाजी
स्व. राधा लाला अमरनाथ स्मृति दशहरा उत्सव का यह 62वां वर्ष है। आयोजक मनीष शर्मा ने बताया कि पुतला दहन से पहले आसमान रंगबिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठेगा। ग्वालियर और देवास के कलाकार आकर्षक आतिशबाजी का नजारा पेश करेंगे। इनके बीच स्पर्धा भी होगी जिससे शहरवासियों को जबर्दस्त आतिशबाजी देखने को मिलेगी।
कार्तिक मेला ग्राउंड धनुष बाण चलाएगा रावण
कार्तिक मेला ग्राउंड पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी 2 अक्टूबर को 101 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार तलवार की जगह रावण धनुष बाण चलाते हुए नजर आएगा। इसका पुतला भी कलाकार रामलखन कहार ने ही तैयार किया है। मंगलवार को उसे अंतिम रूप दिया गया। पुतला दहन से पहले आकर्षक आतिशबाजी की जाएगी जिससे आसमान रोशनी से रंगीन हो जाएगा।
शास्त्रीनगर: श्रीराम के तीरों से दो भागों में बंटेगा रावण का पुतला
शास्त्रीनगर में 3 अक्टूबर को रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। आयोजन शास्त्रीनगर विजयादशमी समिति द्वारा किया जाएगा। समिति के विजय सिंह दरबार ने बताया कि 121 फीट का पुतला फिलहाल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम दो घंटे का रहेगा जिसकी शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। रावण के पुतले का दहन करने के लिए शास्त्रीनगर स्थित चैतन्य बाल हनुमान मंदिर से भगवान श्रीराम की सवारी आएगी। खास बात यह है कि भगवान श्रीराम के तीरों से रावण का शरीर दो धड़ों में बंट जाएगा। दहन से पहले ग्वालियर और शिवपुरी के कलाकार जमकर आतिशबाजी करेंगे।
बाजार में बिकने आए पुतले
विजयादशमी से पहले बाजार में रावण के पुतले भी बिकने आए हैं। आकार के हिसाब से इनकी कीमतें तय की गई हैं। इसमें पांच फीट से लेकर 10 से 15 फीट तक के पुतले शामिल हैं। पुतले बनाने वालों का कहना है कि पहले इनकी डिमांड कम थी लेकिन अब मांग बढ़ गई है। इसी के अनुसार पुतले तैयार किए जाते हैं।
दौलतगंज होलसेल किराना बाजार में रहेगा अवकाश
2 अक्टूबर दशहरे पर दौलतगंज होलसेल किराना बाजार में अवकाश रहेगा। संस्था अध्यक्ष अजय रोहरा ने बताया दौलतगंज होलसेल किराना व्यापारी एसोसिएशन के संचालक मंडल की सभा में लिए निर्णय अनुसार 2 अक्टूबर को अवकाश रहेगा।